पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), आरजेडी सांसद मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha), दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश और प्रवक्ता राजेश राठौर पर 5 करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. बुधवार को प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने वाले अधिवक्ता संजीव सिंह का बयान रिकॉर्ड कराया गया है.
ये भी पढ़ें:ललन सिंह का दावा- 'लालू यादव ने अपने मंत्री से फर्जी दस्तावेज पर करा लिया था दस्तखत'
पटना के कोतवाली थाना में बयान दर्ज कराने के बाद एडवोकेट संजीव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पूरी बात पुलिस को बता दी है. उन्होंने कहा कि सारे सबूत भी उन्हें उपलब्ध करा दिया है. अपने बयान में पुलिस को संजीव ने बताया कि रुपयों का इंतजाम मैंने कैसे किया था? कब और किसे, कितने रुपए दिए थे? इस केस में अपराधी कौन हैं? उस दौरान कौन-कौन लोग सामने में मौजूद थे?
संजीव सिंह इस बारे में सारे डिटेल्स आज पूछताछ के दौरान पुलिस को दिया है. उन्होंने बताया कि 5 करोड़ रुपए मैंने ही दिया था. उस वक्त कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सामने में बैठे हुए थे. संजीव ने बताया कि तेजस्वी यादव और मदन मोहन झा के हाथ में पूरे रुपए दिए थे.
ये भी पढ़ें: 2020 में नीतीश को हराने की 'कसम' खाने वाला महागठबंधन साल भर में दरक गया, RJD-कांग्रेस के रास्ते अलग
हालांकि पुलिस ने इस बारे में संजीव से इतर बातें बताई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिकायतकर्ता और एडवोकेट संजीव सिंह ने न तो कोई ठोस सबूत दिया और न ही संजीव ने संतोषजनक बयान दिया है.
आपको बताएं कि कोर्ट के आदेश पर 22 सितंबर को तेजस्वी समेत अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ था. कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया था कि जांच की कड़ी में वकील को नोटिस देकर कोतवाली बुलाया गया है. उनके आने के बाद पुलिस उनसे यह जानकारी लेगी कि उन्होंने 5 करोड़ रुपए कब और कहां दिए थे.