पटना:बिहार के पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मार्निंग कोर्ट के चलने से नाराज (lawyer protest against morning court session) है. इस बात को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का आयोजन पटना सिटी अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में किया गया था. प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं का कहना है कि मॉर्निंग कोर्ट के चलने से अधिवक्ता और क्लाइंट दोनों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में इस फैसले को वापस लिया जाए.
यह भी पढ़ें:आर्मी भर्ती परीक्षा में देरी को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, उम्र में छूट देने की भी की मांग
कोर्ट आने में होती है परेशानी:प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं का कहना है कि सुबह में कोर्ट के चलने से बहुत परेशानी होती है. कलाइंट भी सुबह आने को तैयार नहीं होते. इस कारण से कई काम रुके हुए हैं. गर्मी भी बढ़ गई है, ऐसे में दिन के समय घर लौटने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सुबह कोर्ट होने के चलते अधिवक्ताओं के नींद भी ठीक से पूरा नहीं होता.