बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत सुसाइड केस: 'परिवार सदमे में था और FIR दर्ज करने में पटना पुलिस झिझक रही थी'

'मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी. पुलिस परिवार पर ये दबाव डाल रही थी कि आप बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम लें और उन्हें इसमें शामिल करें.'

पटना
पटना

By

Published : Jul 29, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 3:05 PM IST

पटना: सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार और कई अन्य लोगों के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसमें सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है. अब इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील का बयान आया है.

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील और पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विकास सिंह ने कहा कि अब एफआईआर दर्ज हो गई है, क्योंकि परिवार सदमे में था और मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी और उन्हें बड़े प्रोडक्शन हाउस के नाम लेने और उन्हें इस मामले में शामिल करने के लिए मजबूर कर रही थी. यह केस एक अलग दिशा में जा रहा था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'FIR दर्ज करने में पटना पुलिस झिझक रही थी'
उन्होंने आगे कहा कि पटना पुलिस थोड़ा झिझक रही थी, मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा ने उन्हें मामला समझाया और तब जाकर एफआईआर दर्ज की. हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच पटना पुलिस करे. परिवार ने अभी तक CBI जांच की मांग नहीं की है.

किन-किन लोगों से पूछताछ होगी?
वहीं, पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज हो गई है और प्राथमिक जांच भी शुरू हो गई है. अभी यह कहना उचित नहीं है कि किन-किन लोगों से पूछताछ होगी. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के एफआईआर में जिन लोगों का नाम है, सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

'FIR से सुशांत के लिए न्याय की उम्मीद जगी'
इसके अलावा, बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार पुलिस के एफआईआर से सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की उम्मीद जगी है. भारत और बिहार के लाखों फैन्स को यह उम्मीद है कि जांच पूरी निष्पक्षता से होगी और जो भी उनके आत्महत्या के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा मिलेगी.

सुशांत के पिता ने रिया पर दर्ज कराई FIR
बता दें कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थीं. अभिनेता के पिता ने एफआईआर में रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि रिया एक साजिश के तहत सुशांत सिंह राजपूत को मानसिक रोग की दवा देने लगी थी. इतना ही नहीं वह इस दवा की ओवरडोज देने लगी थी. जिसके कारण सुशांत सिंह राजपूत मानसिक रूप से परेशान होने लगे थे.

Last Updated : Jul 29, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details