बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गायघाट बालिका गृह मामला: वकील मीनू कुमारी का दावा- 2 बांग्लादेशी समेत 5 लड़कियां अभी भी लापता - सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा

पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) की वकील मीनू कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गायघाट बालिका गृह (Patna Gaighat Shelter Home) में रहने वाली 5 लड़कियां अभी भी लापता हैं. उनके मुताबिक इनमें से 2 लड़कियां बांग्लादेश की रहने वाली थीं.

2 बांग्लादेशी समेत 5 लड़कियां अभी भी लापता
2 बांग्लादेशी समेत 5 लड़कियां अभी भी लापता

By

Published : Feb 3, 2022, 8:29 PM IST

पटना:गायघाट बालिका गृह (Patna Gaighat Shelter Home) का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि वकील मीनू कुमारी (Lawyer Meenu Kumari) ने इस मामले में एक नया खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि गाय घाट की महिला रिमांड होम में रहने वाली पांच लड़कियां अभी भी लापता हैं, जिनमें से दो लड़कियां बांग्लादेश की रहने वाली बताई जाती हैं. उनके मुताबिक वर्तमान में यह लड़कियां कहां हैं और किस हाल में हैं, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है. वहीं, निर्भया केस की वकील रहीं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा (Supreme Court Advocate Seema Kushwaha) ने कहा कि मामला संवेदनशील है. अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक वह लेकर जाएंगी.

ये भी पढ़ें: गायघाट बालिका गृह कांड: तेजस्वी का बड़ा आरोप- 'सत्ता के संरक्षण में हो रही हैं ऐसी घटनाएं'

पटना के गायघाट रिमांड होम मामले में संवाददाता सम्मेलन करते हुए महिला विकास मंच की संयोजक वीणा मालवी ने कहा कि इस पूरे मामले में अधिकारी संवेदनशील तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. पटना की सड़कों पर घूम-घूम क एक बेटी न्याय की भीख मांग रही है लेकिन उस बेटी की शिकायत पर अभी तक पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं किया है. हालांकि हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट की वकील मीनू कुमारी ने एक नया खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि पटना के गायघाट शेल्टर होम से अभी तक कुल 5 लड़कियां गायब हैं. हालांकि वह अभी किस स्थिति में है, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है. इस पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए वह जल्द ही हाईकोर्ट में इंटरवेन पिटिशन दायर करेंगी. मीनू ने कहा कि वह पूर्व से ही रिमांड होम का मामला देखती आ रही हैं. उस दौरान वहां रहने वाली लड़कियों से उनका संपर्क हुआ, जो कानूनी कार्रवाई के लिए बार-बार उनसे बात किया करती थीं. हाल के दिनों में उन्हें यह जानकारी मिली है कि वह सभी लड़कियां जिनसे वह बात करती थी, उनमें से कुल 5 शेल्टर होम से गायब हैं.

हालांकि मीनू कहती हैं कि मुमकिन है कि उन लड़कियों का ट्रांसफर कर दिया गया हो या फिर उन्हें रिलीज कर दिया गया है लेकिन इसकी जानकारी भी शेल्टर होम की ओर से दी जा रही है. वहीं अब जो नए मामले सामने आ रहे हैं, जिस तरह से रिमांड होम में लड़कियों के साथ बर्ताव किया जा रहा है उसको लेकर उन्हें भी डर सता रहा है. मीनू ने कहा कि 7 फरवरी को उनकी तरफ से पटना हाईकोर्ट में इंटरवेन पिटिशन डाली जाएगी.

ये भी पढ़ें: पटना के गायघाट शेल्टर होम में लड़कियों के शोषण मामले में संचालक पर हो सख्त कार्रवाई: पप्पू यादव

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details