पटना: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना सिटी में कई कार्यक्रमों का दौरा किया. धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर पूजा की. पूजा के बाद कानून मंत्री अपने समर्थकों के साथ चाय दुकान पहुंचे. वहां उन्होंने चाय की चुस्की ली.
ये भी पढ़ें- मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द, आठ मार्च को होगी परीक्षा
तरक्की की कामना की
पटना साहिब लोकसभा के सांसद व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंच कर गुरुघर में मत्था टेका. गुरु का अरदास किया. साथ ही शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे. पूजा-अर्चना की. देश-प्रदेश में तरक्की की कामना की. पूरे दिन के भाग दौड़ के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव के साथ मीना बाजार बड़ी पटनदेवी मोड़ पहुंचे. जहा उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुल्हड़ चाय पी.
कार्यकर्ताओं के साथ की बातचीत
चाय की चुस्की लेते हुए उन्होंने लोकसभा के विकास पर चर्चा की. कार्यकर्ताओं के साथ कुल्हड़ में चाय पीते हुए अपने क्षेत्र में होने वाले जन समस्याओं को भी सुना. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भाजपा विधायक नंद किशोर यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा की.