बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना लॉ कॉलेज के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की खुदकुशी - Suicide case in Patna

लोगों ने बताया कि छात्र काफी से समय से मानसिक तनाव में रह रहा था. वह मधेपुरा का रहने वाला था.

patna
patna

By

Published : Oct 15, 2020, 1:38 AM IST

पटना(पटनासिटी): जिले के सुलतानगंज थाना अंतर्गत लॉ कॉलेज घाट स्थित पटना लॉ कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हॉस्टल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

मधेपुरा का रहने वाला था छात्र
लॉ कॉलेज के प्राचार्य vs की पहचान मधेपुरा जिला निवासी अरविंद कुमार के रूप में की गई है. वह पटना लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था और कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र के खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

'डिप्रेशन की वजह से मौत'
हॉस्टल प्रशासन की मानें तो अरविंद पिछले कुछ दिनों से काफी मानसिक तनाव में रह रहा था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि डिप्रेशन में आकर ही उसने यह कदम उठाया.

इन मामले पर बोलने से बचती रही पुलिस
लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मोहम्मद शरीफ ने भी खुदकुशी का कारण डिप्रेशन ही बताया है. हालांकि पूरे मामले पर पूछे जाने पर पुलिस ने पूरे कुछ भी बोलने साफ मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details