पटना(पटनासिटी): जिले के सुलतानगंज थाना अंतर्गत लॉ कॉलेज घाट स्थित पटना लॉ कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हॉस्टल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
मधेपुरा का रहने वाला था छात्र
लॉ कॉलेज के प्राचार्य vs की पहचान मधेपुरा जिला निवासी अरविंद कुमार के रूप में की गई है. वह पटना लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था और कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र के खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.