छात्र नेता दिलीप कुमार का बयान पटना:BSSC पेपर लीकमामले को लेकर राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया (Lathicharged on Bssc Candidates In Patna) है. दरअसल, बीएसएससी सीजीएल 3 की तीनों शिफ्ट की परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर बुधवार को हजारों की तादाद में अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे. अभ्यर्थी भिखना पहाड़ी से होते हुए बेली रोड के रास्ते बीएसएससी कार्यालय जाने का प्रयास कर रहे थे. जैसे ही अभ्यर्थियों की भीड़ डाक बंगला चौराहा पहुंची पुलिस प्रशासन ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में दर्जनों छात्र जख्मी हुए और कई छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया. इस पूरे प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे छात्र नेता दिलीप कुमार को भी पुलिस की लाठियां पड़ी. दिलीप के उंगली और पैर में चोट आई है.
ये भी पढ़ेंःBSSC Paper Leak: एडीजी बोले-'गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद जांच में तेजी, शक के दायरे में कई लोग'
नहीं रुकेगा यह आंदोलन:दरअसल, लाठीचार्ज के बाद पुलिस प्रशासन दिलीप को ढूंढ रही थी लेकिन इसी बीच दिलीप एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और वहां पर ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की इस रवैया से यह आंदोलन रुकेगा नहीं बल्कि अभ्यर्थियों के साथ मिलकर आगे की रणनीति तैयार कर फिर आगे की रूपरेखा की घोषणा की जाएगी. दिलीप ने कहा कि उन लोगों के ऊपर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज हुआ है. जिसमें दर्जनों छात्र घायल हुए हैं. कई अभ्यर्थियों के सिर फट गए हैं. कईयों के पैर टूटे हैं और ऐसे में अभी उनकी प्राथमिकता है कि घायल छात्रों से जाकर मिलेंगे. जो अभ्यर्थी थाने में बंद हैं. उन्हें निकलवाने का प्रयास करेंगे और फिर अभ्यर्थियों से बातचीत कर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी.
अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज करना निंदनीय:छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि उन्होंने हमेशा प्रशासन का सहयोग किया है. कभी प्रशासन पर उंगली नहीं उठाई है लेकिन आज जब अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहा पहुंचे तो प्रशासन की तरफ से अभ्यर्थियों से बातचीत करने का भी प्रयास नहीं किया गया. उन लोगों का प्रयास था कि अधिकारियों से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंप दें लेकिन कोई भी अधिकारी उनसे बातचीत का प्रयास नहीं किया. वही डाक बंगला चौराहा प्रदर्शन के पहुंचते ही अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया गया. भीषण ठंड में चारों तरफ से घेर कर के अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है जो की निंदनीय है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में कई परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए और छात्र अपनी मांग को लेकर जब प्रदर्शन करते हैं तो उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया जा रहा है. साल 2020 में शादी के समय जब अपने शादी के कार्ड पर पेपर लीक मुक्त बिहार छुपाया था. उस समय तेजस्वी यादव ने उनके शादी के कार्ड को ट्वीट किया था. विपक्ष में रहते थे तो अभ्यर्थियों के मुद्दों को उठाते थे लेकिन आज पेपर लीक जैसे बड़ी घटना पर उनका एक वक्तव्य तक नहीं आता है." :-दिलीप, छात्र नेता
BSSC के तीनों शिफ्ट की परीक्षा हो रद्द:छात्र नेता दिलीप ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से विनम्र आग्रह करते हैं कि बीएसएससी सीजीएल 3 की तीनों शिफ्ट की परीक्षा को अविलंब रद्द किया जाए. पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित की जाए. जिसमें ओएमआर शीट का कार्बन कॉपी और क्वेश्चन बुकलेट परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को ले जाने की अनुमति दी जाए और परीक्षा के बाद आंसर की जारी किया जाए. इसके अलावा आयोग में लंबे समय से जो भ्रष्ट अधिकारी बैठे हुए हैं. उन्हें हटाया जाए और पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. जिससे कि वह माफिया पकड़े जा.ए जो हर परीक्षा में क्वेश्चन पेपर लीक करा देते हैं.