बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Farmer Protest : पटना में किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पटना में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे सैकड़ों किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज किया गया है. पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया. वहीं, कई किसान सलाहकारों को हिरासत में भी लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज
पटना में किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज

By

Published : Jul 12, 2023, 1:24 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 2:34 PM IST

पटना में किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज

पटना:जनसेवक में नियोजन की मांग को लेकर आज हजारों की संख्या में किसान सलाहकार पटना पहुंचे थे. किसान सलाहकारों का विधान सभा घेराव का कार्यक्रम था. इसके तहत सभी किसान सलाहकार आर ब्लॉक चौराहा तक पहुंच गए थे. जहां पर पुलिस ने सभी को रोक दिया. लेकिन वहां भी किसान सलाहकार घंटो तक प्रदर्शन करते रहे और विधान सभा के तरफ बढ़ने लगे. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को मौके से खेदड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Farmer Advisor protest: विधानसभा घेराव के लिए पटना की सड़कों पर उतरे किसान सलाहकार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज: पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज में सैकड़ों किसान सलाहकार चोटिल हुए हैं. गौरतलब है कि बीते 5 जून से बिहार के किसान सलाहकार हड़ताल पर हैं और जनसेवक में नियोजन की मांग करते रहे है. सरकार इनकी मांग को लेकर कुछ भी अभी तक कारवाई नहीं की है. इससे नाराज होकर किसान सलाहकार आंदोलन कर रहे थे. आज विधानसभा घेराव को लेकर सभी पटना पहुंचे थे. किसान सलाहकार जब पुलिस की बात नहीं मानें तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

विधानसभा का घेराव करने पहुंचे सैकड़ों किसान

कई किसान सलाहकार गिरफ्तार:आपको बता दें की किसान सलाहकार अपनी मांग पर अड़े थे और जन सेवक में नियोजन के अलावा कुछ नहीं चाहते है. किसान सलाहकार का कहना है कि सरकार ने उनसे वायदा किया है, उसे पूरा करना होगा. किसान सलाहकार अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव कर रहे थे. ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन ने उन्हें आर-ब्लॉक के समीप रोक दिया. इसके बाद सभी उग्र हो गए. जिसके बाद उन पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.

सड़क पर गिरा-गिराकर लाठियां बरसाईं

"किसान सलाहकारों को अपनी बात रखने का पूरा मौका भी दिया गया. लेकिन वह फिर भी नहीं माने. इस वजह से हमें बल प्रयोग करना पड़ा. कुछ गिरफ्तारियां भी हुई है. क्योंकि उन लोगों ने धारा 144 की अवहेलना की है."- श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर, एसडीएम, पटना सदर

विधानसभा घेराव करने जा रहे किसान
Last Updated : Jul 12, 2023, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details