पटना: राजधानी पटना में 13 जुलाई को भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले में घायल सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की ओर से आज रविवार को कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी गयी. जनार्दन सिग्रीवाल अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए उनकी ओर से भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू और जीवेश मिश्रा आवेदन देने थाने पहुचे थे.
इसे भी पढ़ेंः Patna Lathi Charge : 'मैं सांसद हूं.. कहने के बाद मेरे सिर और हाथ पर लाठी मारी गई.. हत्या की नीयत से पीटा गया'
क्या है आवेदन मेंः सिग्रीवाल की तरफ जो आवेदन थाने में दिया गया है उसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के इशारे पर पटना एसएसपी, सिटी एसपी मध्य, एएसपी काम्या मिश्रा, एसएसपी खांडेकर श्रीकांत कुण्डलिक, शशि भूषण कुमार समेत अन्य दंडाधिकारी पर बिना मतलब लाठीचार्ज करने के आरोप लगाये गये हैं. पुलिस से इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी है. आवेदन में सिग्रीवाल ने कहा है कि उनलोगों के द्वारा शांतिपूर्वक मार्च निकाला जा रहा था.