पटना:राजगीर दुष्कर्म कांड को लेकर जनतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. यह आक्रोश मार्च जेपी गोलंबर से निकाला गया था. जिसे पुलिस ने डाकबंगला चौराहा के पास ही रोक दिया. जिसके बाद कार्यकर्ता वहीं प्रदर्शन करने लगे. इस पर पुलिस ने लाठियां बरसाई. जिसमें कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं.
पटना: राजगीर दुष्कर्म कांड को लेकर जनतंत्र पार्टी का आक्रोश मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - पटना में लाठीचार्ज
जेपी गोलंबर के पास जनतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोश मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस ने लाठियां बरसाई. जिसमें कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दरअसल जेपी गोलंबर के पास से जनतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोश मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही कार्यकर्ता इस मामले में पुलिस पर कोताही बरतने का आरोप लगा रहे थे. यह आक्रोश मार्च जेपी गोलंबर से आगे की तरफ बढ़ने लगा. वहीं, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को डाकबंगला चौराहा के पास रोकना चाहा, लेकिन प्रदर्शनकारी आक्रोश मार्च को लेकर आगे की ओर बढ़ते रहे. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज की. पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर कर पीटा. इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
महिला आयोग ने भी लिया एक्शन
बता दें इस मामले को लेकर बिहार महिला आयोग ने भी एक्शन लिया है. महिला आयोग ने दुष्कर्म मामले में नालंदा के एसपी को पत्र लिखकर सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी. साथ ही डीजीपी को पत्र लिखकर स्पीडी ट्रायल करने की मांग की.