पटना: राजधानी में आरजेडी कार्यकर्ताओं का तांडव देखने को मिला. विधानसभा घेराव अभियानके नाम पर पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. डाक बंगला चौराहा पर हंगामा किया. बाद में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने अपनी गिरफ्तारी भी दी.
यह भी पढ़ें-'विशेष पुलिस विधेयक' के विरोध में विधानसभा के बाहर राजद का जोरदार हंगामा
जेपी गोलंबर रणक्षेत्र में तब्दील
पटना का जेपी गोलंबर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस बैरिकेड को तोड़कर आरजेडी कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. ईंट-पत्थर से हमला किया गया. इसमें ईटीवी भारत संवाददाता नीरज त्रिपाठी के साथ-साथ कई मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इसके बाद उपद्रव कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़-खदेड़कर पीटा. पुलिस ने लाठीचर्ज किया. साथ ही उपद्रवी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी पुलिस ने इस्तेमाल किया. बता दें कि इस अबियान को बल देने के लिए तेजस्वी और तेज प्रताप भी पहुंचे थे. गाड़ी के ऊपर बैठकर उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की.