पटना : राजधानी में जिला प्रशासन के आदेश के बाद अंबेडकर छात्रावास (Ambedkar Hostel) को खाली करा दिया गया है. छात्रावास को खाली कराने के विरोध में आज शनिवार को अंबेडकर छात्रावास के पूर्ववर्ती छात्रों ने (Protest In Patna) विधानसभा घेराव मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया और उन्हें रोड पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान कई छात्रों को गंभीर चोटें आयी हैं.
इसे भी पढ़ें : जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी ने देश के 33 नेताओं को लिखा पत्र
प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पटना पुलिस की टीम ने जेपी गोलंबर पर जमकर लाठियां चटकाई. इस लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी छात्रों को चोटें आई हैं. हालांकि पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कई छात्र नेताओं को हिरासत में भी लिया है.
दरअसल, पटना जिला प्रशासन के आदेश के बाद हॉस्टल को खाली कराने के विरोध में आज अंबेडकर छात्रावास के पूर्वर्ती छात्रों ने विधानसभा घेराव मार्च निकाला. उन्हें पटना के जेपी गोलंबर पर रोक लिया. प्रदर्शनकारी छात्रों के प्रदर्शन की वजह से घंटों यातायात बाधित हो गया. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट द्वारा कई बार समझाने के बाद भी नहीं समझने पर पुलिस ने इन छात्रों को खदेड़कर पीटा.
इस दौरान इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमर आजाद ने बताया कि पटना जिला प्रशासन के आदेश के बाद अंबेडकर छात्रावास में रह रहे छात्रों के छात्रावास को तो खाली करवा लिया गया है.अब पटना जिला प्रशासन बताएं कि आखिरकार बाहर से यहां पढ़ाई करने आने वाले छात्र अब कहां रहकर पढ़ाई करें. हालात ये है कि छात्र सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. उन्होंने दलित छात्रों के लिए अलग से एक और छात्रावास बनाने की मांग की है.
बता दें कि अम्बेडकर छात्रावास खाली कराने के विरोध में 25 सितम्बर को पूरे बिहार के दलित छात्र और अम्बेडकर छात्रावास में रहने वाले छात्र राजधानी में आंदोलन का एलान किया था. ऑल बिहार अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संघ के अध्यक्ष अमर आजाद ने अंबेडकर छात्रावास को खाली कराने का आदेश वापस लेने के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र भी लिखा था.
ये भी पढ़ें : आरोपी की गिरफ्तारी करने गई पटना पुलिस के साथ झड़प, गिरफ्त में परिजन
बता दें कि अंबेडकर छात्रवास को खाली करने का आदेश सरकार ने जारी किया है. आदेश में सैनिटाइजेशन कार्य का हवाला दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि छात्रावास खाली नहीं करने पर छात्रों के प्रमाणपत्र रद्द कर दिए जाएंगे. इस फरमान का छात्रावास के छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब यह राजनीतिक रंग भी ले चुका है. चिराग भी अंबेडकर छात्रावास के छात्रों के समर्थन में पहुंच चुके हैं.