बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: पंचायत वार्ड सचिवों पर पटना पुलिस का लाठीचार्ज, मानदेय मांगने पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - जेपी गोलंबर के पास लाठीचार्ज

पटना पुलिस ने पंचायत वार्ड सचिवों (Panchayat Ward Secretary) पर लाठीचार्ज किया है. मानदेय मांगने सड़क पर उतरे पंचायत सचिवों को पुलिस ने बर्बर तरीके से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

लाठीचार्ज
लाठीचार्ज

By

Published : Jul 29, 2021, 2:17 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 2:49 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) में पंचायत वार्ड सचिव पर पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठी चार्ज किया है. पूरे बिहार से पंचायत वार्ड सचिवों (Panchayat Ward Secretary) ने 3 सूत्री मांगों के समर्थन में विधानसभाका घेराव करने पहुंचे थे. लेकिन सभी वार्ड पंचायत सचिवों को पटना के जेपी गोलंबर पर रोक दिया गया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ.

इसे भी पढ़ें:बिहार विधानसभा सत्र का चौथा दिन: विपक्ष ने वेल में आकर किया हंगामा, कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत

दरअसल, अपनी नियुक्ति स्थाई करने की मांग, स्थाई मानदेय और सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर बिहार के सभी वार्ड पंचायत सचिव पटना पहुंचे थे. वे अपनी मांगों के समर्थन में गांधी मैदान में एकत्रित हुए थे. इसी दौरान पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों के जत्थे को देखकर गांधी मैदान के सभी गेट को लॉक करवा दिया.

देखें रिपोर्ट.

इस मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों के हंगामे को देख पुलिस ने गेट खोला. जिसके बाद प्रदर्शनकारी जेपी गोलंबर तक पहुंच गए. प्रदर्शनकारियों के आक्रामक रूप को देखकर पुलिस ने सबसे पहले वाटर कैनन का उपयोग किया और उसके बाद जमकर लाठीचार्ज किया.

ये भी पढ़ें:गया में दर्जनों हाथी-घोड़ों और पांच हजार बाइक के साथ निकलेगी चिराग की आशीर्वाद यात्रा

इस घटना में कई प्रदर्शनकारियों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 4 पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दरअसल एक तरफ पुलिसकर्मियों की ओर से लाठियां चलाई जा रही थी तो दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थर चलाए गए. हालांकि इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई. पुलिसकर्मियों के वायरलेस सेट भी जमीन पर गिर गए.

Last Updated : Jul 29, 2021, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details