पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) में पंचायत वार्ड सचिव पर पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठी चार्ज किया है. पूरे बिहार से पंचायत वार्ड सचिवों (Panchayat Ward Secretary) ने 3 सूत्री मांगों के समर्थन में विधानसभाका घेराव करने पहुंचे थे. लेकिन सभी वार्ड पंचायत सचिवों को पटना के जेपी गोलंबर पर रोक दिया गया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ.
इसे भी पढ़ें:बिहार विधानसभा सत्र का चौथा दिन: विपक्ष ने वेल में आकर किया हंगामा, कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत
दरअसल, अपनी नियुक्ति स्थाई करने की मांग, स्थाई मानदेय और सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर बिहार के सभी वार्ड पंचायत सचिव पटना पहुंचे थे. वे अपनी मांगों के समर्थन में गांधी मैदान में एकत्रित हुए थे. इसी दौरान पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों के जत्थे को देखकर गांधी मैदान के सभी गेट को लॉक करवा दिया.