बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Airport: विमानों पर दिखने लगा ठंड का असर, घने कोहरे ने थामी रफ्तार - many aircraft Operation stopped at Patna airport

कुहासे का असर अब विमान पर भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर कई विमान देरी से पहुंच रहे (Flight Arriving Late At Patna Airport) है. जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पटना एयरपोर्ट पर विमानों का विलंब से परिचालन
पटना एयरपोर्ट पर विमानों का विलंब से परिचालन

By

Published : Dec 30, 2022, 1:48 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर विलंब से हो रहा विमानों का परिचालन

पटनाःधुंध और कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन विलंब (Late operation of aeroplanes at Patna airport) से किया जा रहा है. सुबह में आने वाला पहला विमान (Flight diverted due to low visibility) आज भी दो घंटे देरी से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. आज भी हैदराबाद, बंगलोर, दिल्ली, मुंबई से आने वाली विमान लगातार विलंब से पहुंचने की सूचना है. दरअसल कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी कम रहती है, यही कारण है विमान का लैंडिंग मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःबढ़ती ठंड का उड़ानों पर असर, पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के कारण कई विमान डायवर्ट

10 जोड़ी विमानों का परिचालन बंदः पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 600 मीटर से भी कम हो रही है. इस कारण एयरपोर्ट से कोई भी विमान सुबह में लैंड करवाने में दिक्कत हो रही है, कमोबेश ऐसे ही हालात देर रात को भी दिखते हैं. आपको बता दे कि पटना एयरपोर्ट पर विंटर सीजन शेड्यूल में पहले ही 10 जोड़ी विमानों का परिचालन बंद किया गया था, इसके बाबजूद कोहरे का असर ऐसा है कि जो विमान का परिचालन किया जा रहा है वह भी लगातार विलंब से पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं.

देरी से लैंड करवाया गया विमानः कोहरे के कारण यात्रियों को काफी परेशानियां भी हो रही हैं, आज दिल्ली से पटना आने वाली अधिकांश विमान विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं. साथ ही बेंगलुरु हैदराबाद से आने वाले विमान विलंब से परिचालित किए जाएंगे. विजिबिलिटी कम होने के कारण कई विमानों को डायवर्ट कर दिया गया है तो कई विमानों को देरी से लैंड करवाया जा रहा है.

विजिबिलिटी कम होने के कारण बदल गई समय सारणी: पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए जा रहे विमानों की संख्या भी घटाई गई थी. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर सुबह में परिचालन करने का समय भी बदला दिया गया. अब पटना एयरपोर्ट से सुबह में 8:30 के बाद ही विमानों को परिचालित किया जा रहा है. जबकि रात में 9:30 के बाद विमान को लैंड नहीं करवाया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details