बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, 2 से 3 घंटे की देरी से पहुंच रहे विमान - Fog on aircraft operations

घने कोहरे के कारण पटना से उड़ने वाली फ्लाइटें प्रभावित हो रही है. ये फ्लाइटें 3 घंटे तक की देरी से उड़ान भरती है या फिर पहुंचती है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Late arrival and departure of planes at Patna Airport due to fog
Flights arriving late at Patna airport due to fog

By

Published : Dec 16, 2020, 2:19 PM IST

पटना:बिहार सहित उत्तर भारत में इन दिनों ठंड के साथ ही कोहरे का बादल छाया हुआ है. इसका असर पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाले और आने वाले विमानों के परिचालन पर पड़ रहा है. फ्लाइटें काफी देरी से पहुंच रही है. रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर सुबह में आने वाले विमान लैंडिंग या टेक ऑफ करना काफी मुश्किल हो रहा है.

समय सारणी

पटना एयरपोर्ट से दिल्ली और चेन्नई जाने वाली फ्लाइटों के उड़ने में कोहरे के कारण देर होती है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जाती है. इसके अलावा दूसरे एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों को फ्लाइट लैंडिंग में देरी से परेशानी झेलनी पड़ती है.

पेश है रिपोर्ट

सुबह में देरी से पहुंचती है फ्लाइट
बता दें कि बुधवार को दिल्ली से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट 8741 तीन घंटे से अधिक देर है. वहीं, चेन्नई से आने वाली गोएयर की फ्लाइट g8 923 एक घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंचने वाली है. हालांकि दोपहर में आने वाले विमान के परिचालन में देरी नहीं देखी जा रही है. लेकिन इन सभी के बीच अच्छी बात है कि फिलहाल पटना एयरपोर्ट से विमान को रद्द करने या फिर डायवर्ट करने की नौबत नहीं आ रही है.

एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details