पटना :पीयू छात्र संघ चुनाव में एआईएसएफ और जन अधिकार छात्र परिषद का गठबंधन है. इस गठबंधन के तहत ही दोनों छात्र संगठन मिलकर चुनाव की सभी रणनीति तैयार कर रहे हैं. शुक्रवार के दिन चुनाव प्रचार बंद रहने के कारण छात्र संगठन कॉलेज में चुनाव के दिन होने वाली तैयारियों को लेकर चर्चा की.
मजबूती से हुआ चुनाव प्रचार
एआईएसएफ से सेंट्रल पैनल की वॉइस प्रेसिडेंट सीट की दावेदार अनुश्री ने बताया कि उनकी तैयारी बहुत अच्छी है और वह पोलिंग एजेंट और काउंटिंग एजेंट बनाने की तैयारियों में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि इस बार काफी मजबूती से चुनाव प्रचार हुआ है और उन्हें उम्मीद है कि वह जीतेंगी.
सभी सीटों पर मिलेगी जीत
पटना कॉलेज से एआईएसएफ की अध्यक्ष भाग्य भारती ने बताया कि पिछले बार जो छात्र संगठन चुनाव जीते थे उन लोगों ने छात्र हित के लिए कोई काम नहीं किया था. वह इन बातों को लेकर सभी छात्रों के बीच गईं जहां उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उन्होंने कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद भी छात्रों के हित को लेकर हमेशा आवाज उठाते रही है इसीलिए इस बार गठबंधन हुआ है और इस गठबंधन को सभी सीटों पर जीत मिलेगी.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट गठबंधन को मिल रहा पूरा समर्थन
एआईएसएफ के जनरल सेक्रेटरी सुनील ने बताया कि छात्र संघ चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण में है और वह जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. पिछले छात्र संघ चुनाव में जीते छात्र संगठनों ने कोई काम नहीं किया था. इस कारण इस बार उनके गठबंधन को पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं और बाकी संगठन कोई भी हो सब की लड़ाई एआईएसएफ और जन अधिकार छात्र संगठन के उम्मीदवारों से है.
गठबंधन की जीत की ही चर्चा
पिछले छात्र संघ चुनाव में जनाधिकार छात्र परिषद की ओर से चुनाव लड़े शौकत अली ने बताया कि इस बार उनके गठबंधन की जीत की ही चर्चा सभी जगह है. दोनों छात्र संघ के गठबंधन में आपस में अच्छा तालमेल है और जब तक चुनाव प्रचार चला वह कॉलेज के सभी क्लास में जाकर एक साथ मिलकर चुनाव प्रचार किए और उन्हें छात्रों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला.