पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल आयोजित किया गया है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया है. जिलाधिकारी और पटना एसएसपी ने गांधी मैदान पहुंचकर परेड की सलामी ली. डीएम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस वर्ष भी आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी. हालांकि इस समारोह को सोशल मीडिया साइट के माध्यम से देखा जा सकता है. वहीं एसएसपी पटना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें:जीतन राम मांझी ने पार्टी कार्यालय में किया झंडोतोलन, कहा- आजादी के मूल्यों को बचाना मेरा धर्म
गांधी मैदान की सुरक्षा के मुक्कमल इंतजाम: पटना डीएम ने बताया कि गांधी मैदान को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 4 सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर को आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. जिले के अपर जिला दंडाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को प्रभार में रखा गया है. गांधी मैदान और कारगिल स्मृति चौक में विधि व्यवस्था की देखरेख के लिए कुल 51 विभिन्न स्थानों पर 85 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा शिविर को प्रवेश द्वार के पास बनाया गया है. जहां प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही गांधी मैदान के अंदर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.
10 एंबुलेंस रहेंगे गांधी मैदान में मौजूद: इस मौके पर कुल 10 एंबुलेंस गांधी मैदान के अंदर मौजूद रहेंगे. जिसमें चिकित्सीय पारा मेडिकल स्टाफ और आवश्यक दवाइयां मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए पटना के गांधी मैदान के अंदर अलग-अलग केंद्रों का निर्माण भी करवाया गया है. वहीं गांधी मैदान के अंदर एक अस्थाई थाने का निर्माण भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया गया है.