बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत मतदाता सूची का आज अंतिम प्रकाशन, 10 लाख नए मतदाता होंगे शामिल - बिहार मतदाता सूची

पंचायत चुनाव के लिए सभी जिलों में तैयार वोटर लिस्ट का प्रकाशन आज कर दिया जाएगा. वहीं, इस बार पंचायत चुनाव में 10 लाख नए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनके नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे.

Bihar Panchayat Election
Bihar Panchayat Election

By

Published : Feb 19, 2021, 9:47 AM IST

पटना:बिहार में होने वाले पंचायत चुनावके लिए वोटर लिस्ट का आज अंतिम प्रकाशन होगा. पंचायत चुनाव के लिए सभी जिलों में तैयार मतदाता सूची का प्रकाशन आज कर दिया जाएगा. वहीं, 24 फरवरी तक वोटर लिस्ट की छपाई भी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव में EVM के इस्तेमाल पर फंसा पेंच, HC में अगले सप्ताह सुनवाई संभव

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव संबंधित तैयारियों की गति और तेज होगी. इस बार पंचायत चुनाव में 10 लाख नए मतदाताअपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनके नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे.

मतदाता सूची का प्रकाशन
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने पर विचार हो रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य के सभी विधानसभाक्षेत्रों में कराए गए संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद 15 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है.

यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव: मसौढ़ी में 4 बूथ मुखिया के घर से सौ मीटर के दायरे में, मतदान केंद्र बदलने के आदेश

10 लाख नए मतदाता होंगे शामिल
इसमें तकरीबन 14 लाख 50 हजार नए मतदाताओं को शामिल किया गया है. इनमें से शहरी मतदाताओं को छोड़ने के बाद तकरीबन 10 लाख ग्रामीण नए मतदाता होंगे. पंचायत चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार मतदाता सूची का ही उपयोग किया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2021 के आधार पर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details