पटना:दिवंगत लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के अंतिम दर्शन में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. एयरपोर्ट से उनका पार्थिव शरीर लोजपा पार्टी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रख गया. जहां बीजेपी, जदयू, राजद के विधायक और मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
दिवंगत लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के अंतिम दर्शन में उमड़ा जनसैलाब - crowd of supporters
दिवंगत सांसद को श्रद्धांजलि देने भारी तादाद में उनके समर्थक पहुंचे. कहा जाता है कि समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. भीड़ ने यह साबित भी कर दिया.
हजारों की संख्या में आए समर्थक
दिवंगत सांसद को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके क्षेत्र की जनता भारी संख्या में पहुंची. ऐसा कहा जाता है कि समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. यह बात भीड़ ने आज साबित कर दी. उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे.
पटना के दीघा घाट पर होगा अंतिम संस्कार
लोजपा कार्यालय में समर्थक और कार्यकर्ता अंतिम दर्शन के लिए उतावले दिखे. इस दौरान उन्होंने रामचंद्र पासवान अमर रहे के नारे भी लगाए. लोजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के बाद पटना के दीघा घाट में दिवंगत सांसद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.