बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar B.Ed Entrance Exam 2023: रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, लेट फीस के साथ कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन - बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों के लिए आज आखिरी तारीख है. जिनका आज रजिस्ट्रेशन नहीं पाता है वो लेट फीस के साथ भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां जाने आगे की डिटेल्स...

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

By

Published : Mar 20, 2023, 11:34 AM IST

पटना:बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन (Registration in Bihar BEd Joint Entrance Examination) कराने का आज अंतिम दिन है. इसके लिए अभ्यर्थी लेट फीस के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म में यदि एडिट करना है तो इसके लिए भी आज अंतिम दिन है. किसी भी प्रकार की गलती का सुधार करने की आज आखिरी तिथि है. बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार ललित नारायण मिश्रा मिथिला विश्वविद्यालय को सौंपी गई है. इस बार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के द्वारा कुल 37,500 सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को अभ्यर्थी 30 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे वहीं परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल को होगा.

पढ़ें-लगातार तीसरे साल राज्य में BEd प्रवेश परीक्षा आयोजित कराएगा LNMU, शिड्यूल जारी

कब आएगा रिजल्ट: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 21 अप्रैल को जारी किया जाएंगा. अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट biharcenter.inmu.in पर जाकर कर देख सकते हैं. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 23 अप्रैल से लेकर 3 मई तक अपनी पसंद के कॉलेज के लिए चॉइस फिलिंग कर सकेंगे. राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए चॉइस फिलिंग में अभ्यर्थी अधिकतम 12 कॉलेजों का चयन कर सकेंगे. मेरिट लिस्ट के आधार पर 9 मई को छात्रों को कॉलेज अलॉट कर दिए जाएंगे. वहीं 10 से 22 मई तक पहले अलॉटमेंट के अनुसार नामांकन होगा.

मई में दूसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन: बता दें कि29 मई से दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. जबकि 30 मई से 10 जून तक नामांकन लिए जाएंगे. ऑनस्पॉट नामांकन 14 से 24 जून तक होगा. वहीं बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए सामान्य अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एक हजार रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि पीडब्ल्यूडी, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस और महिलाओं के लिए 750 रुपये तथा एससी और एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन की राषि 500 रुपये तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details