पटना:बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा2023 का आयोजन अगले मई माह में 12, 17 और 18 तारीख को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले आवेदकों के एडमिट कार्ड बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे. बीपीएससी 68वीं भर्ती के तहत कुल 324 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आज आवेदन का अंतिम दिन है. आज के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: BPSC Exam: अभ्यर्थियों को कम नंबर देने पर बोर्ड को देना होगा स्पष्टीकरण, आयोग ने लिया फैसला
26 जुलाई को जारी होंगे मुख्य परीक्षा के परिणाम:ज्ञात हो कि 68वीं प्रारंभिक परीक्षा में 2,58,036 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनमें से 3590 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा 12 मई को पहली पाली में सुबह 9:30 से 12:30 तक आयोजित होगी, जबकि 17 मई को दो पाली और 18 मई को भी दो पालियों में आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा के परिणाम 26 जुलाई को जारी किए जाएंगे, जबकि इंटरव्यू राउंड का आयोजन 11 अगस्त से होना है. अंतिम परिणाम 9 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.
12 फरवरी को हुआ था प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन: जानकारी के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग 21 विभागों के लिए 68 वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन कर रहा है. बीपीएससी की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी को किया गया था. इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में 805 केंद्रों पर एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. पहली बार बीपीएससी 68वीं की प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी शुरू की गई थी. दिव्यांग छात्रों के लिए होम सेंटर का प्रबंध किया गया था.