पटना:बिहार में स्वास्थ्य विभाग में जनरल मेडिकल ऑफिसर के 1290 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसे अप्लाई करने का आज अंतिम तिथि है. यहां अभ्यर्थी 6 मार्च को रात के 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. कई अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम दिनों तक इंतजार करते हैं. इसलिए कई बार अंतिम दिनों में आवेदन करने में कभी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह भर्ती 2 साल के लिए पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- BPSC Recruitment 2023 : बीपीएससी ने सिविल जज के 155 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
स्वास्थ्य विभाग में वैकेंसी: विभाग की ओर से 1290 जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के पोता, पोती, नाती, नातिन के लिए 2% सीटें आरक्षित रहेगी. इसके तहत कुल 26 सीटें ऐसे उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी जाएंगी. इसके अलावे सामान्य श्रेणी के लिए 516 सीटें, ओबीसी के लिए 155 सीटें, एससी के लिए 206 सीटें, एसटी के लिए 13 सीटें, ईबीसी के लिए 232 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 129 सीटें और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 39 सीटें रखी गई हैं.
शैक्षणिक योग्यता जरुरी: इस आवेदन को भरने से पहले आवेदक जरुर देख लें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है.
कोई आवेदन शुल्क नहीं:अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से सभी लोगों के लिए निशुल्क है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. योग्य उम्मीदवारों का चयन एमबीबीएस में प्राप्त अंकों के आधार और अनुभव के आधार पर किया जाएगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 65000 रुपये का वेतन दिया जाएगा.