पटना: बिहार बोर्ड द्वारा संचालित 2 वर्ष के डीएलएड कोर्स में नामांकन (Enrollment in DElEd Course) के लिए काउंसलिंग करने की आज आखिरी तिथि है. काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और जनरल, ईबीसी, बीसी और सीडब्ल्यूसी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत रजिस्ट्रेशन करने का शुल्क 500 है. वहीं शेड्यूल ट्राइब और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 300 है. ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत प्रदेश के 307 सरकारी और निजी डीएलएड शिक्षण संस्थानों में 30700 सीटें भरी जाएंगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में फर्जी बीएड कॉलेजों पर कब लगेगी लगाम, कई बार उठ चुके हैं मामले
डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग: बिहार बोर्ड के तरफ से डीएलएड में नामांकन को लेकर 9 नवंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और 10 नवंबर से 16 नवंबर तक फर्स्ट मेरिट लिस्ट के उम्मीदवारों को अपने आवंटित संबंधित संस्थान में नामांकन ले लेना होगा. इसके बाद इसी प्रकार कुल 3 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. ऑनलाइन काउंसलिंग में ही सिर्फ एक बार अभ्यर्थियों का पैसा रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर लगेगा. इसके अलावा कोई भी प्रशिक्षण संस्थान अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लेंगे.
विकल्प भरने के लिए 17 नवंबर से 18 नवंबर तक का समय:प्रथम मेरिट लिस्ट में अगर अभ्यर्थियों का नाम नहीं है तो अभ्यर्थियों को विकल्प भरने के लिए 17 नवंबर से 18 नवंबर तक का समय रहेगा. दूसरी मेरिट लिस्ट 23 नवंबर को जारी की जाएगी और इसके आधार पर नामांकन 24 से 25 नवंबर तक चलेगा, फिर तीसरी मेरिट लिस्ट 28 नवंबर को जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में 325 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न, 1 लाख 80 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल