पटना:4 अप्रैल को बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 Seats of Bihar Legislative Council) होना है. जिसे लेकर 9 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया जारी है. आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. 21 मार्च तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: MLC का टिकट कटने पर निर्दलीय मैदान में उतरे सच्चिदानंद राय, बोले- याचना नहीं अब रण होगा
नामांकन का अंतिम दिन:आज बिहार एमएलसी चुनाव का अंतिम दिन (Last Day of Bihar MLC Election) है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 9 मार्च से 16 मार्च तक बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन की समय सीमा तय की है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. वहीं, 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी. उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे.
बिहार में आचार संहिता लागू: आपको बताएं कि एमएलसी चुनाव को लेकर प्रदेश में 2 मार्च से ही आचार संहिता लागू हो गई है. इस बार चुनाव के दौरान लोकसभा सांसद और विधायकों को उनके क्षेत्र के किसी एक प्रखंड में मतदान देने का अधिकार होगा. जिन विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन ब्लॉक आते हैं, ऐसे में विधायक और लोकसभा सांसद के लिए अपने क्षेत्र के किसी एक ब्लॉक के मतदान केंद्र को चुनने का अधिकार होगा, जहां वह मतदान के दिन मतदान कर सकेंगे.