पटना:एलएलसी चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी दिन भी कई प्रत्याशी पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे. इस दौरान प्रमंडलीय कार्यालय के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. नामांकन करने आए प्रत्याशियों के साथ दो लोगों को कार्यालय में जाने की इजाजत दी जा रही थी. आखिरी दिन भी नामांकन करने आए 15 लोगों ने किया.
एमएलसी चुनाव का आखिरी दिन
आखिरी दिन भी नामांकन करने पहुंचे प्रतिनिधियों के टेंपरेचर की जांच और हाथों को सैनेटाइज करवाने के बाद ही उन्हें नामांकन के लिए पटना प्रमंडल कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दिया जा रहा था. गौरतलब हो कि बिहार विधान परिषद और स्नातक शिक्षक निर्वाचन के नामांकन की तिथि 28 सितंबर से शुरू हुई थी और आज 5 अक्टूबर को समाप्त हो गई है.
पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल 8 अक्टूबर को जारी होगी उम्मीदवार सूची
पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि सोमवार की शाम 3:00 बजे नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है. मंगलवार सुबह 11:00 बजे से नामांकन की स्क्रूटनी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जिस में नामांकन करने वाले सभी कैंडिडेट मौजूद रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन करने वाले लोगों में से कोई भी अपना नामांकन 5 अक्टूबर तक वापस कर सकता है और 8 अक्टूबर को कैंडिडेट्स की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी.
एमएलसी चुनाव की तैयारी जोरों पर
संजय अग्रवाल ने बताया कि पटना स्नातक चुनाव और शिक्षक निर्वाचन चुनाव को लेकर सारी तैयारियां की जा रही है. आने वाले दिनों में कैंडिडेट्स के साथ जिला प्रशासन बैठक भी करेगा. बैठक के दौरान कैंडिडेट्स को चुनाव के साथ-साथ नियम कानून से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी.