पटना:मैट्रिक की परीक्षा का सोमवार को अंतिम दिन है. ऐच्छिक विषय के साथ आज मैट्रिक परीक्षा संपन्न हो जाएगी. जिला प्रशासन ने अंतिम दिन भी परीक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू रहा. परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई. वहीं, परीक्षा के अंतिम दिन छात्र-छात्राएं वापस अपने घर लौट जाएंगे.
मैट्रिक परीक्षा का आज अंतिम दिन, 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने लिया है भाग
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा सोमवार को ऐच्छिक विषय के परीक्षा के साथ संपन्न हो जाएगी. बता दें कि परीक्षा को लेकर राजधानी में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. वहीं, परीक्षा के अंतिम दिन छात्र-छात्राएं वापस अपने घर लौट जाएंगे.
बता दें कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के लिए 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें मैट्रिक परीक्षा के आखिरी दिन ऐच्छिक विषय की परीक्षा के लिए पूरे राज्य भर से 19180 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था.
'प्रश्न पत्र सॉल्व करने में हुई काफी सहूलियत'
मैट्रिक परीक्षा में परीक्षा के प्रश्न पत्र में बदलाव किए गए थे और 50% मार्क्स के प्रश्न ऑब्जेक्टिव में थे. बिहार बोर्ड में भी अन्य बोर्ड के जैसे मार्क्स आए. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रश्न पत्र में बदलाव किए थे. इससे कहीं ना कहीं परीक्षार्थियों को काफी फायदा भी हुआ है. प्रतिदिन परीक्षा देकर निकलने के बाद परीक्षार्थी ने बताया कि ऑब्जेक्टिव के होने से उन्हें प्रश्नपत्र सॉल्व करने में काफी सहूलियत महसूस हुई.