पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही का आज अंतिम दिन है. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज सहित 8 विभागों के प्रश्न लाए जाएंगे. तो वही दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. सदन की कार्यवाही पर मंगलवार के हंगामे का असर दिखेगा. आज बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर भी चुनाव होगा.
इसे भी पढ़ें :...तो क्या आज एक बार फिर विधानमंडल में बवाल का जुड़ेगा नया अध्याय!
गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा
बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में आज ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्न लाए जाएंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल और फिर ध्यानकर्षण भी होगा. दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी और जो भी सरकारी काम बच गए हैं उसे निपटाया जाएगा. विपक्षी दलआज कल की घटना को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ें:बांका: महिला पर डायन का आरोप लगाकर उड़ेला गर्म पानी, मन नहीं भरा तो खिलाया मैला
कल के हंगामे का सदन में दिखेगा असर
बिहार विधानसभा में पुलिस विधेयक पास हो चुका है और उसको लेकर मंगलवार को सुबह से जब से सदन की कार्यवाही शुरू हुई और देर शाम तक हंगामा चलता रहा. पुलिस की मदद से सदन की कार्यवाही संचालित करने की कोशिश की गई. हालांकि अंत में विपक्षी सदस्यों के सदन बहिष्कार के बाद ही कार्यवाही शुरू हुई और आज उसका असर दिख सकता है.