बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहला चरण: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर, किया रोड शो - बिहार चुनाव की ताजा खबरें

पाटलिपुत्रा लोकसभा के अंतर्गत आने वाली मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र कई सियासी उठापटक की गवाह रही है. पिछले पांच साल के चुनाव पर गौर करें तो तीन बार राजद को जीत. जबकि, दो बार जदयू को जश्न मनाने का मौका मिला है. यादव बहुल इस क्षेत्र में जदयू और राजद के बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर रही है.

मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र
मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र

By

Published : Oct 26, 2020, 1:48 PM IST

पटना: पहले चरण का मतदान आगामी 28 अक्टूबर को होना है. सोमवार को चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए अंतिम दिन है. पहले चरम के लिए शाम 5 बजे के बाद से चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्यशियों ने मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में अपना आखिरी ताकत झोंक रखा है. अहले सुबह से ही विभिन्न पर्टियों के प्रत्याशी रोड शो कर रहे हैं.

एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर
मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित प्रत्याशी नुतन पासवान और महागठबंधन के प्रत्याशी रेखा पासवान के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. हालांकि, इन सब के बीच लोजपा प्रत्याशी राजकुमार राम के चुनावी मैदान में उतरने के बाद राजग और एनडीए प्रत्याशी की सांसे अधर में जरूर लटकी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रचार के अंतिम दिन एनडीए प्रत्याशी नुतन पासवान भी अपनी आखिरी कोशिश में लगी हुईं हैं. उन्होंने मसौढी के मुख्य शहर और विभिन्न गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं, राजद प्रत्याशी रेखा पासवान ने धनरूआ के कई क्षेत्रो में जाकर महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की. जबकि लोजपा प्रत्याशी परशुराम पासवान भी मसौढ़ी शहर में रोड शो के जरिये जनता से एलजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करते नजर आए. इसके अलावे भारतीय सबलोग पार्टी के उम्मीदवार सरिता पासवान समेत कई अन्य प्रत्याशी भी शहर में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए नजर आए.

13 प्रत्याशी मैदान में से 3 महिला उम्मीदवार
मसौढी विधानसभा के चुनावी दंगल में इस बार कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करते हुए नजर आएंगे. जिसमें से कि 3 उम्मीदवार महिला हैं. बता दें कि यादव बहुलता वाले इस विधानसभा क्षेत्र में हमेशा से ही जदयू और राजद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती रही है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम सबको चौंका सकते हैं और प्रत्याशियों की हार-जीत का परिणाम महज कुछ हजार वोटों से होगी.

विधानसभा सीट पर एक नजर:-
मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 33 हजार 211 मतदाता हैं. जिनमें से पुरुष मतदाता की संख्या 1 लाख 72 हजार 722 है. जबकि, महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 60 हजार 486 हैं. वहीं, तीन मतदाता थर्ड जेंडर के भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details