पटना:बिहार बोर्ड एसटीईटी 2023 के आवेदन में विषय सुधार करने का अंतिम मौका आज गुरुवार तक है. अभ्यर्थी किसी एक विषय का चयन कर सकते हैं. पेपर-1 में विशेष विद्यालय अध्यापक की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी सामान्य विषय समूह के किसी एक विषय का चयन करेंगे. इसमें हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला और नृत्य विषय हो सकता है. इन सभी विषयों में से किसी एक का चयन किया जाएगा.
पढ़ें-STET 2023 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 अगस्त तक बढ़ी, शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख आज
ऐसे करें एसटीईटी को फॉर्म को एडिट: जिन अभ्यर्थियों को एसटीईटी-2023 के फॉर्म में एडिट करना है वह www.bsebstet.com पर जाकर आज गुरुवार 31 अगस्त तक सुधार कर सकते हैं. आवेदन फार्म में सुधार करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड 5 सितंबर के बाद जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एसटीईटी परीक्षा 4 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्र पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है.
एडमिट कार्ड हुआ जारी: इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने बुधवार 30 अगस्त को ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का पहुंच जाना अनिवार्य है.
46 विषयों की एसटीईटी परीक्षा: बता दें कि बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही STET-2023 में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ऐसा पहली बार होगा जब बोर्ड एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी परीक्षा एक साथ लेगा. जिसमें पेपर एक में 17 विषय और पेपर दो में 29 विषय शामिल है. परीक्षा ऑनलाइन बोर्ड में ली जा रही है. परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र उन्हीं शहरों में बनाया गया है जहां पर ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा है. परीक्षा में 150 अंकों के सवाल होंगे और सभी ऑब्जेक्टिव होंगे.