पटना: बिहार पुलिस में होने जा रही कांस्टेबल भर्ती की आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया 7 नवंबर तक बढ़ाई गई है. इससे पहले लास्ट डेट 04 नवंबर थी. इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है. इसमें ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाने की विस्तृत जानकारी दी गई है.
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 11,880 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए 05 अक्टूबर, 2019 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया था. डिपार्टमेंट 11,880 कोंस्टेबलों की भर्ती स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन, बिहार मिलिट्री पुलिस, बिहार पुलिस, बिहार स्टेट इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी बटालियन के लिए करने जा रहा है.