बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - पटना में शराब बरामद

सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद अवैध शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के नत्थाचक फोर लेन के पास का है. जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है.

देसी शराब बरामद
देसी शराब बरामद

By

Published : Feb 27, 2021, 2:56 PM IST

पटना: बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. ऐसे में आए दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दीदारगंज थाना क्षेत्र के नत्थाचक फोर लेन के पास वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. इस दौरान मौके से 2 तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं.

ये भी पढ़ें-बांका में विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, होली में खपाने की थी योजना

देसी शराब बरामद
दीदारगंज थाना प्रभारी ने बताया कि राघोपुर निवासी मोहन राय और सुनील रॉय को कार में रखे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों तस्कर शराब की डिलेवरी देने जा रहे थे. तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.

2 तस्कर गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि शराब तस्करी को रोकने के लिये पटना सिटी अनुमंडल की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दीदारगंज, आलमगंज, चौक और मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस छापेमारी कर 300 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही 2 तस्कर भी मौके से गिरफ्तार हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details