पटना:साल 2005 में एनडीए ने तत्कालीन राजद सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ने के दौरान जो मुद्दा लोगों के सामने उठाया था, उसमें कानून व्यवस्था में असफलता के साथ ही राजद का बाहुबल भी था. जनता ने इसी मुद्दे पर एनडीए का साथ भी दिया. बाद में राजद की तरफ से भी जनता का विश्वास जीतने के लिए तेजस्वी यादव को पेश किया गया और युवा नेतृत्व की बात कही गई. लेकिन सवाल यह है कि एडीआर की तरफ से विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करने वाले पार्षदों पर पेश किए गए रिपोर्ट में दागी विधायकों की संख्या राजद (tainted MLC in RJD) पर फिर भारी पड़ रही है. ऐसे में एक तरफ दागी विधायक और दूसरी तरफ युवा नेतृत्व दिए जाने का संदेश. तो क्या ऐसे में राजद लोगों के बीच अपनी बात को पहुंचा सकेगा.
पढ़ें- नवनिर्वाचित MLC में सच्चिदानंद राय सबसे धनवान, ADR ने जारी की रिपोर्ट
आपराधिक मामले में राजद टॉप पर:रिपोर्ट के अनुसार घोषित आपराधिक मामलों में राजद के पार्षदों पर सबसे ज्यादा केस दर्ज हैं. राजद के छह में से पांच पर यानि 83 प्रतिशत पार्षदों पर घोषित आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि तीन पर यानि 50 प्रतिशत पर गंभीर घोषित मामले दर्ज हैं. इसके बाद जदयू का स्थान है. जदयू के पांच में से तीन पार्षदों पर यानि 60 प्रतिशत पर घोषित आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि तीन यानि 60 प्रतिशत पर घोषित गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीजेपी के सात पार्षदों में चार पर यानि 57 प्रतिशत पर घोषित आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि तीन पर यानि 43 प्रतिशत पर गंभीर घोषित मामले दर्ज हैं.
हर दल में दागी:एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिसर्च यानि एडीआर की बिहार विधान परिषद को लेकर जारी की गई ताजा रिपोर्ट इसी बात की तरफ इशारा कर रही है. रिपोर्ट में किसी भी दल को क्लीन चिट नहीं मिली है. मुख्य दलों में सबसे ज्यादा दाग राजद के विधान पार्षदों पर लगे हैं. रिपोर्ट के अनुसार जीत दर्ज करने वाले राजद के पार्षदों पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसा नहीं है कि केवल राजद के पार्षदों पर ही मामले दर्ज हैं बल्कि इस सूची में बीजेपी, जदयू, कांग्रेस व अन्य दलों के भी पार्षदों के नाम हैं लेकिन प्रतिशत के मामले में राजद दूसरे दलों से काफी आगे है.
विधानसभा की भी यही कहानी:2020 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी 241 प्रत्याशियों में संख्या बल के अनुसार सौ फीसदी आपराधिक मामलों वाले विधायकों में एआईएमआईएम के सदस्यों के नाम सबसे ऊपर हैं. इस पार्टी के सभी पांच सदस्यों पर आपराधिक मामल दर्ज हैं. वहीं मुख्य दलों की बात करें तो बीजेपी, राजद व जदयू में राजद के 74 में से 54 यानि 73 फीसदी विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों को दर्ज होने की जानकारी दी थी.
इसके बाद बीजेपी का नंबर था. बीेजेपी के 73 में से 47 यानि 64 फीसदी विधायकों ने आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी थी. इसके अलावा, जेडीयू के 43 में से 20 विधायकों यानि 47 फीसदी विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी थी. इसी प्रकार कांग्रेस के 19 में से 16, व सीपीआई-एमएल के 12 में से दस विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी थी. इसी प्रकार 2015 विधानसभा चुनाव में भी राजद के ही 80 में से सबसे ज्यादा 46 दागी विधायक थे. जबकि बीजेपी के 53 में से 34 व जेडीयू के 71 में से 37 विधायक दागी थे.
राजद से ज्यादा जदयू -बीजेपी में दागी: राजद के फायरब्रांड नेता व प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि दागी विधायक हैं तो यह भी देखने की जरूरत है कि उनके ऊपर किस प्रकार के मुकदमें दर्ज हैं. बीजेपी व जदयू पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव के बाद जो मंत्रिमंडल बना, उसमें 73 प्रतिशत मंत्री दागी थे. आरोप के प्रकार पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि वह किस रूप में है.