बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभी ही दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात से आने वाली ट्रेनें हो गई फुल, दशहरा-दिवाली पर कैसे आएंगे घर?

दशहरा-दीपावली और छठ पूजा पर दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य शहरों से बिहारवासी वापस लौटने वाले हैं. आलम ये है कि अभी से ही ट्रेनों का टिकट फुल हो गया है. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का आश्वासन दिया है.

ट्रेनें फुल
ट्रेनें फुल

By

Published : Sep 10, 2021, 8:19 PM IST

पटनाःत्योहारों का सीजन (Festival Season) शुरू हो गया है. हरतालिका तीज व्रत खत्म हो गया है और दुर्गा पूजा (Durga Pooja) में महज 1 महीने बाकी रह गए हैं. इसके अलावा दीपावली और छठ (Deepawali And Chhath) को देखते हुए दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोगों ने वापस लौटने के लिए अभी से ही टिकट कटाना शुरू कर दिया है. आलम ये है कि नई दिल्ली और महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में अब टिकट खाली नहीं है.

इसे भी पढ़ें-खाते में पहुंचे सवा करोड़, विजिलेंस के रडार पर औरंगाबाद का ये युवक

बिहार के लाखों लोग प्रदेश में रहकर नौकरी-व्यवसाय करते हैं. दशहरा-दीपावली और छठ पूजा को लेकर वे घर लौट रहे हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे दूर के शहरों के आने वाली ट्रेनों में टिकट के लिए अभी से ही लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है. यह समस्या आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती है.

देखें वीडियो

इन शहरों से आने वाली यात्री ट्रेनों में 20 सितंबर तक सीटें खाली नहीं हैं. टिकटें वेटिंग लिस्ट में उपलब्ध हैं. अभी से ही ट्रेनें खचाखच भरकर लौट रही है. शुक्रवार को जब लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस पटना जंक्शन पहुंची तो बड़ी संख्या में यात्री उतरे. इस तस्वीर से जाहिर होता है कि त्योहारों को लेकर अभी से ही लोग घर लौटना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-दिवाली-छठ से दो महीने पहले ट्रेनों में सीटें फुल, स्पेशल गाड़ियों की आस में लोग

बड़ी संख्या में यात्रियों के आवागमन की वजह कोरोना संक्रमण की सामान्य स्थिति भी है. इस बीच लोग लापरवाह भी दिख रहे हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों की लापरवाही प्रशासन के लिए चिंता का विषय है.

"पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में लोगों के वापस आने का सिलसिला शुरू हो गया है. रेलवे प्रशासन के द्वारा इन ट्रेनों पर निगरानी रखी जा रही है. यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है. आने वाले दिनों में पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन शुरू किया जाएगा."- राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल

इसे भी पढ़ें- दैनिक रेल यात्रियों को यात्रा करने में हो रही परेशानी, ट्रेनों का किराया बढ़ा लेकिन परेशानी जस की तस

बता दें कि त्योहारों के मौके पर बिहार लौटने के लिए लोग ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों और तत्काल कोटे का सहारा लेते हैं. सबसे ज्यादा दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाली ट्रेनों में ये हालात देखे जाते हैं.

ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के बर्थ फुल हो चुके हैं. वेटिंग लिस्ट 50 से लेकर 100 तक पहुंच गया है. संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, विक्रमशिला आदि महत्वपूर्ण ट्रेनों में 20 सितंबर तक सारी सीटें फुल हो चुकी हैं.

मुंबई से आने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है, मगर इनमें वेटिंग लिस्ट अभी ज्यादा लंबी नहीं है. 20 सितंबर तक इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 20 ही है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में वापस लौटने के लिए लोगों की समस्याएं और भी बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details