पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की उपस्थिति में रविवार को काफी संख्या में लोगों ने जदयू की सदस्यता ली. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जदयू का सदस्यता अभियान चल रहा है और अभी तक जो रिपोर्ट आई है, वह काफी उत्साहवर्धक है.
वशिष्ठ नारायण सिंह की उपस्थिति में बड़ी संख्या में लोगों ने ली JDU की सदस्यता - large number of people joined JDU
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी अपने वार्ड के 25 सदस्यों को पार्टी से जोड़े हैं और हमने भी अपने वार्ड के 25 सदस्यों को पार्टी से जोड़ा है. सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसी तरह पार्टी की सदस्यता अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी अपने वार्ड के 25 सदस्यों को पार्टी से जोड़े हैं और हमने भी अपने वार्ड के 25 सदस्यों को पार्टी से जोड़ा है. सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसी तरह पार्टी की सदस्यता अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नौबतपुर और बिहटा के लोग जदयू की सदस्यता लेना चाहते थे. हम इनके गांव में गए थे, उसी समय इन्होंने कहा था और आज मेरे आवास पर लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं.
50 लाख से अधिक लोगों को जोड़ने का है पार्टी का लक्ष्य
जदयू का सदस्यता महाअभियान 8 जुलाई तक चला था. पूरे देश में इस अभियान को जोर-शोर से चलाया गया. बिहार में बड़ी संख्या में लोगों को सदस्यता प्रदान की गई है. ऐसे तो लक्ष्य 50 लाख से अधिक लोगों को जोड़ने का है. अब देखना है कि पार्टी अपने लक्ष्य के कितने करीब पहुंची है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस पर समीक्षा बैठक कर जल्द ही पूरी जानकारी लेंगे.