पटना: राजधानी पटना में अंग्रेजी शराब बरामद (Liquor Caught In Patna) की गई है. इस शराब की खेप को जिले के कदम कुआं थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है. दरअसल, जिले के कदमकुआं थाना एवं मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बीएम दास लेन स्थित एक मकान के गोदाम में शनिवार की शाम शराब की खेप उतारी जा रही है. सूचना के आधार पर टीम बीएम दास लेन पहुंची. जहां मकान के गोदाम की छानबीन शुरू की गई तो गोदाम से ब्रांडेड शराब की पैक मिली. जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:शराब पीने और बेचने वाले नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, मद्य निषेध विभाग तैयार कर रहा है प्रस्ताव
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर रौशन ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना कदम कुआं थाना क्षेत्र के बीएम दास रोड के एक गोदाम में शनिवार की शाम अवैध शराब की खेप उतरने वाली है. शराब की खेप पटना आने के बाद उसे गोदाम में उतारकर ठेले पर अनलोड किया जा रहा था. उसी समय सादे लिबास में मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अवैध शराब की खेप को पकड़ लिया. छापेमारी के दौरान टीम को यह भी जानकारी मिली कि शराब माफिया इस पूरे गोदाम और मकान के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाए हुए हैं और आसपास की गतिविधियों पर नजर रखता है.