पटना:राजधानी में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. उसके बावजूद भी शराब कारोबारी अवैध शराब के कारोबार में जुटे हुए है. इसी क्रम में पटनासिटी बाईपास थाना की पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 88 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस ने गिरफ्तार चालक की पहचान भगवान राय के रूप में की है. बताया जा रहा है कि नए साल को लेकर शराब की बड़ी खेप को खपाने की तैयारी चल रही थी पर पुलिस ने नए वर्ष के रंग में भंग डाल दिया.
पटना: भारी मात्रा में शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार - man Arrest in patna
नए साल को लेकर पटना पुलिस अलर्ट है. शराब और अपराधी को पकड़ने के अभियान में पुलिस जुटी है. इसी दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 88 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
भारी मात्रा में शराब बरामद
पुलिस ने शराब के साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जल्ला वाले हनुमान मंदिर स्थित मंडई इलाके में पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले पर सिटी एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि नए वर्ष को लेकर अवैध शराब के खिलाफ पुलिस सघन छापेमारी अभियान में जुटी हुई है. उसी क्रम में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई और अपराध की योजना बनाते एक युवक को गिरफ्तार किया.