बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रकाश पर्व पर तख्तश्री हरमंदिर में दिन-रात चल रहा है लंगर - पटना सिटी गुरुद्वारा में लंगर की व्यवस्था

पटना सिटी के गुरुद्वार में लंगर शुरू हो गया है. इससे पहले कोरोना और लॉकडाउन के कारण 9 महीने तक हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में लोग लंगर नहीं छक पा रहे थे. लंगर शुरू होने से रोजाना 10 हजार लोगों का प्रसाद बन रहा है.

लंगर शुरू
लंगर शुरू

By

Published : Jan 20, 2021, 7:26 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 10:58 AM IST

पटना:कोरोना लॉकडाउन के कारण पटना सिटी में पिछले 9 महीनों से तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में लोग लंगर नहीं छक पा रहे थे. लेकिन अब एक बार फिर से खाना बनना शुरू हो गया है और लोग लंगर भी छक रहे हैं. पटना सिटी गुरुद्वारा में पूरे साल लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की जाती है.
कोरोना काल में बंद था लंगर
कोरोना काल में लंगर बंद हो गया था. एक बार फिर लंबे समय बाद लंगर का आयोजन हो रहा है. गुरु गोविंद सिंह के 354वें जयंती के अवसर पर प्रकाश पर्वका आयोजन किया गया है. काफी संख्या में लोग अब गुरुद्वारा पहुंच रहे हैं और लंगर भी छक रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

'लंबे समय के बाद एक बार फिर से लंगर शुरू है और करीब 10 हजार लोगों के लिए प्रतिदिन खाना बन रहा है. लोग पूजा करने के बाद लंगर छकते हैं.'- अंग्रेज सिंह, लंगर प्रबंधक

अंग्रेज सिंह, लंगर प्रबंधक

पढ़ें: गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाशपर्व की शुरुआत, जगह-जगह लंगर की सेवा

लंगर में बन रहा 10 हजार लोगों का भोजन
प्रबंधक ने बताया कि पहले 30-35 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था होती थी, लेकिन अब लोगों की संख्या काफी कम हो गई है. जिस वजह से प्रतिदिन केवल 10 हजार लोगों का ही भोजन बनाया जा रहा है. मेन्यू में भी कमी की गई है, लेकिन जो लोग आ रहे हैं उन्हें भरपेट खिलाया जा रहा है. प्रतिदिन राजमा, चावल, दाल, कढ़ी, खीर, बुंदिया, सब्जी, रोटी सहित अन्य व्यंजन खिलाया जा रहा है.

बन रहा प्रसाद

लंगर प्रबंधक ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर लंगर की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है. जो भी श्रद्धालु आते हैं, उन्हें लंगड़ खिलाकर ही भेजा जाता है. साथ ही लोगों से अनुरोध भी किया जाता है कि वह भोजन की बर्बादी ना करें जितना खा सके उतना ही लें.

Last Updated : Jan 20, 2021, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details