पटना: राजधानी पटना के ग्रामीण इलाकों भूमिहीनों ने विरोध प्रदर्शन (Landless people protest in Patna) शुरू कर दिया है. तमाम प्रखंडों के गांव में हजारों ऐसे भूमिहीन हैं जिसे आज तक जमीन का पर्चा नहीं मिला है. वहीं दूसरी ओर जिसे पर्चा मिला भी है उसे आज तक दाखिल कब्जा नहीं दिलाया गया है. जिसको लेकर लगातार गरीबों के बीच संशय की स्थिति बरकरार है. दबंग लोग उन्हें हटाना चाह रहे हैं. ऐसे में गांव से लेकर शहर तक मसौढ़ी में विरोध प्रदर्शन हो रहा है मसौढी के बिजौरा गांव में तकरीबन 200 से अधिक भूमिहीन परिवार हैं जो लगातार कई सालों से जमीन के पर्चे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें-दरभंगाः विस्थापितों के पुनर्वास की मांग को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन, घंटों जाम की सड़क
नहीं हो रही है कार्रवाई:वहीं सरकार सिर्फ लोगों को आश्वासन देते नजर आ रही है. अभी तक अंचल स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. गरीबों की का कहना है कि 100 सालों से हम सभी लोग जमीन पर बसे हैं और अब दबंग हटाना चाहते हैं. सरकार सिर्फ आश्वासन देती नजर आ रही है, हम लोग कहां जाएंगे. बिजोरा गांव की रेखा देवी, सरस्वती देवी, सुगन मांझी, विनेश चौधरी रविंद्र मांझी समेत कई लोगों ने कहा कि कई बार अंचलाधिकारी ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है, अभी तक जमीन पर कोई काम नहीं दिख रहा है.