पूर्णिया: बिहार में अब एक ही जमीन पर कई लोग फर्जी तरीके से लोन नहीं ले पाएंगे. इसे लेकर सरकार ने एक पोर्टल (Land Monitoring Portal) के माध्यम से जमीन की निगहबानी करने का फैसला लिया है. यह नियम बहुत जल्द ही बिहार में लागू किया जाएगा. इस बात की जानकारी शनिवार को बिहार सरकार के भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Revenue Minister Ramsurat Rai) ने दी है.
इसे भी पढ़ें:बेगूसराय में फर्जी आईपीएस गिरफ्तारः खुद को बताता था आईबी का एसपी, लोगों को करता था ब्लैकमेल
राजस्व मंत्री रामसूरत राय भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Three Day Training Camp In Purnia) में पूर्णिया पहुंचे. उन्होंने कहा कि एक ही जमीन पर कई लोग लोन उठा लेते थे. जिसे रोकने के लिए यह पोर्टल कारगर कदम होगा. जो दो से तीन दिनों में बिहारवासियों के सामने होगा. मंत्री ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताते हुए कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नए कार्यकर्ताओं को देश में चल रहे विकास के बारे में बताना है. तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से जो लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर जाएंगे, वे मंडल स्तर पर लोगों को प्रशिक्षित करेंगे.