पटना: राज्य में जल्द भूमि सर्वे का काम शुरू होने वाला है. इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से सर्वे अफसरों को ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजस्व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि 274 सहायक बंदोबस्त अधिकारियों को फील्ड ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के दौरान जमीनों की मापी और गांव का सीमांकन जैसी तकनीकी जानकारी दी जा रही है.
राज्य में जल्द शुरू होगा भूमि सर्वे का कार्य, 274 सहायक बंदोबस्त अधिकारियों को दी जा रही फील्ड ट्रेनिंग - अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह
बिहार में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी के कारण लंबे अरसे से रुके जमीन के सर्वे का काम जल्द शुरु किया जाने वाला है. जिसको लेकर 274 सहायक बंदोबस्त अधिकारियों को फील्ड ट्रेनिंग दी जा रही है.
सर्वे ऑफिसरों को दी जा रही ट्रेनिंग
विभाग की ओर से पटना के फुलवारी शरीफ और संपतचक के चयनित गांव में नव चयनित असिस्टेंट सर्वे ऑफिसर को व्यवहारिक ट्रेनिंग दी जा रही है. यह ट्रेनिंग 5 दिनों तक चलेगी. प्रशिक्षक की भूमिका में संविदा अमीनो और पहले से तैनात वरिष्ठ सहायक बंदोबस्त अधिकारियों को लगाया गया है. भूमि परिमाप निदेशालय के अधिकारियों और सहायक बंदोबस्त अधिकारियों ने ट्रेनिंग के दौरान राजस्व अभिलेखों का अवलोकन कराया और कैंडेसट्रेल सर्वे खतियान अभिलेखों की जानकारी दी जा रही है.
जल्द शुरु होगा जमीन के सर्वे का काम
मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि जिन गांवों में सर्वे किया जाना है. वहां पहले से ही कैडेस्टल मानचित्र और एरियल सर्वेक्षण की ओर से मिला विशेष सर्वेक्षण मानचित्र भी रखा गया है. बता दें कि अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी के कारण बिहार में जमीन सर्वे का काम लंबे अरसे से लंबित है. इन अधिकारियों के ट्रेनिंग के बाद जल्द ही राज्य में जमीन सर्वे का काम शुरू हो जाएगा.