बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी में जमीन अधिग्रहण को लेकर हंगामा, लोगों ने कहा- सरकार कब्जा रही हमारी जमीन - ईटीवी पटना सिटी न्यूज

पटना सिटी में जमीन अधिग्रहण को लेकर हंगामा (Uproar over land acquisition in Patna City) हो रहा है. मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्तिथ पंचशील स्कूल के पास का है. यहां जमीन मालिक सरकार के खिलाफ विरोध कर जमीन अधिग्रहण मुक्त करने की मांग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पटना सिटी में जमीन अधिग्रहण को लेकर हंगामा
Land owners protest in Patna City

By

Published : Dec 25, 2021, 6:21 PM IST

पटना:बिहार के पटना सिटी में सरकार द्वारा आदेशित जमीनअधिग्रहणपर जमीन मालिको का हंगामा (Land owners protest against land acquisition in Patna City) शुरू हो गया है. पीड़ित परिवारों का कहना है कि सरकार हमारी पुस्तैनी जमीन को सरकारी जमीन बताकर कब्जा कर रही है. विरोध करने पर धमकी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें -Patna Metro Project: कैसे दौड़ेगी 2024 तक पटना में मेट्रो, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया नहीं हुई पूरी

मामला पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्तिथ पंचशील स्कूल के पास का है. यहां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन का निर्माण (Construction of Bihar School Examination Board building) कार्य चल रहा है. उस भवन के लिए सरकार अधिग्रहण ने कई एकड़ जमीन का निर्माणाधीन कर लिया है. इसको लेकर पीड़ित जमीन मालिक सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर जमीन अधिग्रहण मुक्त करने की मांग कर रहे हैं.

देखें वीडियो

पीड़िता अनिता सिन्हा ने कहा कि कुम्हरार के पास पंचशील कॉलोनी में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. उस निर्माणाधीन भवन के लिए सरकार ने कई एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन को लेकर कुछ महीनों से विवाद चल रहा है. वहां आज पीड़ित परिवार ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमीन अधिग्रहण मुक्त करने की मांग की.

पीड़ित परिवारों का कहना है कि सरकार हमारी पुस्तैनी जमीन को सरकारी बताकर कब्जा कर रही है. जब हम विरोध करते है तो हम पर कार्रवाई करने की धमकी देते हैं. ऐसे में अब हम सब जायें तो कहां जायें.

यह भी पढ़ें -'चुनावी राजनीति में फंस गया दरभंगा एम्स, DMCH की अतिक्रमित जमीन आवंटन से निर्माण में आएगी बाधा'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details