पटना: एक तरफ जहां राज्य सरकार और जिला प्रशासन सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment Removal Campaign) चला रही है, तो वहीं दूसरी ओर इन दिनों सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं (Land Mafia In Patna) का नजर बना हुआ है. भू-माफिया सरकारी जमीनों पर मिट्टी भरावकर अपने उपयोग में लाने का कार्य कर रहे हैं. ताजा मामला पटना से सटे पालीगंज प्रखंड का है. जहां नगर बाजार से गुजरने वाली स्टेट हाईवे-2 पथ के किनारे सरकारी चार्ट को भरकर कब्जा कर रहे हैं. आलम यह है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन हरियाली के तहत सड़क किनारे लगाए गए पेड़-पौधों को भी काट कर मिट्टी के नीचे दबा दिया जा रहा है.
मुख्यालय बाजार से सटे बंदर बागीचा के पास कई दिनों से एसएच-2 के किनारे लगे पेड़-पौधों को काटकर मिट्टी भराई का काम चल रहा है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसकी लिखित सूचना अंचलाधिकारी को दी. मिली सूचना के आधार पर सीओ व थानाध्यक्ष ने सम्बंधित पक्ष को तत्काल काम रोकने का निर्देश दे दिया लेकिन अधिकारियों को वापस जाते ही अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए फिर से चार्ट भराई का काम शुरू कर दिया है. नगर पंचायत के बंदर बागीचा में रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण हटाने में भेदभाव की नीति अपना रहा है.
इसे भी पढ़ें:भू-माफियाओं ने उजाड़ी गरीबों की झोपड़ी, प्रशासन पर भी मिलीभगत का आरोप