पटना:राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र से बीते दिन एक करोड़ की रंगदारी का मामला सामने आया था. जहां आरोपियों ने रंगदारी की मांग की थी और नहीं मिलने पर गार्ड को गोली मारी कर फरार हो गए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. पुलिस लगातार इनसे पूछताछ कर रही है.
Patna Crime News: 1 करोड़ की रंगदारी और गार्ड को गोली मारने के मामले में एक्शन, हथियार के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार - एक करोड़ की रंगदारी
राजधानी पटना के राजीव नगर में रंगदारी मांगने और गार्ड पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. भू-माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए गोली मारने वाले दो आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
![Patna Crime News: 1 करोड़ की रंगदारी और गार्ड को गोली मारने के मामले में एक्शन, हथियार के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार पटना में भूमाफिया गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18661811-thumbnail-16x9-patna.jpg)
गार्ड और कर्मियों से की मारपीट: बता दें कि 1 जून को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र पुनाईचक निवासी डेम्पी देवी ने आरोप लगाया था कि उसके 17 कट्ठा जमीन पर भूमाफिया नीरज सिंह, सुनील सिंह और गजेंद्र सिंह ने 19 से 20 की संख्या में अपने गुर्गों के साथ पहुंचकर जमीन की रख रखाव करने वाले गार्ड और कर्मियों से मारपीट की है. उसके साथ ही उनसे 1 करोड़ रुपये की रकम पहुंचाने की धमकी दी है. जिसके शास्त्री नगर थाने में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया गया था.
गार्ड को अपराधियों ने मारी गोली: वहीं शिकायतकर्ता डेम्पी देवी के रकम देने से इंकार करने पर आरोपी भूमाफियाओं ने गुरूवार की रात डेम्पी देवी के गार्ड दिनेश पासवान को गोली मार कर फरार हो गए. मामले की जांच करने पहुंचे कोतवाली डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि आरोपी भूमाफिया सुनील सिंह और उसके एक गार्ड गजेंद्र को लाइसेंसी रायफल के साथ दीघा थाना इलाके से पूर्व के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसके लाइसेंसी हथियार को रद्द कराने की करवाई में जुटी गई है.
"आरोपी भूमाफिया सुनील सिंह और उसके एक गार्ड गजेंद्र को लाइसेंसी रायफल के साथ दीघा थाना इलाके से पूर्व के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसके लाइसेंसी हथियार को रद्द कराने की करवाई में जुटी गई है."-नुरुल हक, डीएसपी, कोतवाली पटना