पटना:जमीन के बदले नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सीबीआई की पूछताछ के बाद शुक्रवार को ईडी ने परिवार के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की इस कार्रवाई के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य (Lalu Daughter rohini acharya on ed raid) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और केन्द्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें: Land for Job Scam : क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला, जिसमें लालू यादव की बेटियों के घर पहुंची ED
ईडी की कार्रवाई पर भड़कीं बेटी रोहिणी आचार्य :शुक्रवार को ईडी के एक्शन के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा, 'छापे पर छापा, भाजपा ने खोया जो आपा'. इसके बाद रोहिणी ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा- 'लालू जी और लालू जी का परिवार डरना नहीं, लड़ना जानता हैं.' अगले ट्वीट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा गया- 'भाजपा सरकार का हिटलर शाही फरमान है. ईमान बेचने का पैगाम है, मगर झुकने को तैयार नहीं. बिहारी माटी का जो, लालू तेजस्वी लाल है.'
'लालू परिवार को झुकाना, इनका एक ही मकसद' : रोहिणी आचार्य ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'बस इनका एक ही मकसद है किसी भी तरह से लालू परिवार को झुकाना. चाहे नीचता की कितनी भी हदें पार करनी पड़े. ये लोग करेंगे और करते ही रहेंगे. तेरे हर नापाक इरादे को, अपने बुलंद हौसले से धूल में मिलाना, जानते हैं, हम लालूवादी.' रोहिणी एक तस्वीर भी पोस्ट की और पूछा कि 'ऑपरेशन लोटस क्यों चलाती है बीजेपी?'
'घर में गर्भवती बहू है.. कुछ तो शर्म करो' : रोहिणी ने आगे लिखा- 'तुम लोग और कितना गिरोगे. समय बलवान होता है. 15 साल पुराना बंद किसको खोलकर दंगाई, बेटी जलाओ पार्टी, भगोड़े, तड़ीपार लोग क्या साबित करना चाहते हो? कुछ तो शर्म करो. घर में एक गर्भवती बहू है. बहनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं. उन्हें टॉर्चर करने का पाप तो तुम लोगों को लगेगा ही. कंस ने भी गर्भवती माता का अपमान किया था. फिर क्या हुआ कंस का, याद तो होगा ही, तुम लोगों का भी वक्त नजदीक है. यह अन्याय हम याद रखेंगे. सब याद रखा जाएगा.'
15 से ज्यादा जगहों पर ED की कार्रवाई : जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने पटना, रांची, दिल्ली एनसीआर समेत 15 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है. जिसमें दिल्ली स्थित लालू यादव की तीन बेटियों के आवास, तेजस्वी यादव स्थित आवास, गाजियाबाद में लालू यादव के समधी और कई करीबियों के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की. बताया जाता है कि इस मामले में लालू के खिलाफ ECIR (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) दायर करने के बाद यह तलाशी ली गई है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम? :लालू यादव पर आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल में घोटाला हुआ. सीबीआई की चार्जशीट की माने तो मामले में नौकरी के बदले जमीन लिए गए. घोटाले की जांच सीबीआई ने शुरू की, और मामले में लालू, राबड़ी और बेटी मीसा भारती के खिलाफ केस दर्ज किया. इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा को 15 मार्च को अदालत में पेश होने का समन जारी किया है.