जनता दरबार में जनता की फरियाद सुनते अधिकारी पटना:पटना के मसौढ़ी में एसडीएम प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य जमीन से जुड़े हुए वैसे मामले जो थाना स्तर पर नहीं सुलझ पा रहे हैं, उनका अनुमंडल स्तर पर निपटारा किया जाना है. जनता दरबार में फरियादी अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे, जिसका निपटारा किया गया. मौके पर सभी थानों के थाना पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:Patna News: मसौढ़ी SDM प्रीति कुमारी ने ताबड़तोड़ की पीडीएस दुकानों की जांच, उपभोक्ताओं की शिकायत पर एक्शन
अनुमंडल स्तर पर जनता दरबार: बता दें कि जमीन से जुड़े हुए विवादों को निपटाने के लिए थाना स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस जनता दरबार में कई जमीन से जुड़े मामले लंबित रह जाते हैं. थाना स्तर पर जमीन से जुड़े लंबित मामलों को निपटाने के लिए अनुमंडल स्तर पर एसडीएम और भूमि सुधार उपसमाहर्ता के नेतृत्व में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.
दोनों पक्षों की सुनी गई समस्या:जनता दरबार में दोनों पक्ष से फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं और अपनी समस्या बताते हैं. जिसमें सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अमीन, कर्मचारी सारे लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की समस्याओं को सुना जाता है और फिर सही गलत का फैसला करते हुए मामले का निष्पादन किया जाता है. एसडीएम के इस जनता दरबार में भी कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया और कई आवश्यक निर्देश दिए गए.
"भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं का भौतिक सत्यापन करते हुए मामले के निवारण में सर्वोच्च प्राथमिकता दें. स्वयं स्थल का निरीक्षण करें एवं समस्या का समाधान कराएं, जांच के उपरांत अपने मंतव्य के साथ प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें. इससे विधि व्यवस्था की समस्या नहीं होगी."-प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढी