बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंचलाधिकारी के नेतृत्व में लगाया गया भूमि विवाद निपटारा कैम्प, लगी रही फरियादियों की भीड़ - bihar latest news

दुल्हिन बाजार अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने बताया की राजस्व और भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर हर शनिवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना परिसर में भूमि सुधार कैम्प लगाया जाता है. जिसमें दोनों पक्षों की बात को सुन कर, कागजात के आधार पर विवादों को निपटारा किया जाता है.

patna
patna

By

Published : Jan 11, 2020, 9:14 PM IST

पटनाःदुल्हिन बाजार थाना परिसर में राजस्व और भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर शनिवार को भूमि विवाद निपटारा कैम्प लगाया जाता है. यह कैम्प अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लगाया जाता है. जिसमें दोनों पक्षों के फरियादियों की शिकायत को सुन कर विवाद का निपटारा किया जाता है.

भूमि विवाद निपटारा कैम्प
दुल्हिन बाजार प्रखंड के नरही पिरहि पंचायत के वार्ड नम्बर 9 के सदस्य मुक्तेश्वर मिश्रा ने बताया की मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर को जल और नाली निर्माण कराने का निर्देश पंचायत को दिया गया है. जिसे पंचायत के मुखिया संजय कुमार ने वार्ड सदस्य के माध्यम से बोरिंग निर्माण कराने का निर्देश दिया था. जिसके बाद सरकारी जमीन पर बोरिंग का निर्माण कराया जा रहा था. लेकिन उसी दौरान गांव के दबंगों ने निर्माण कार्य पर रोक लगाकर बाधित कर दिया.

कैम्प में नहीं होतासमस्या का समाधान
वहीं, वार्ड सदस्य मुक्तेश्वर मिश्रा ने बताया कि महीनों से अंचलाधिकारी के विवाद निपटारा कैम्प में हर शनिवार को हाजरी लगती है. लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

नल जल योजना के विवाद का जल्द होगा निपटारा
दुल्हिन बाजार अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने बताया की राजस्व और भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर हर शनिवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना परिसर में भूमि सुधार कैम्प लगाया जाता है. जिसमें दोनों पक्षों की बात को सुन कर, कागजात के आधार पर विवादों को निपटारा किया जाता है. राजीव कुमार ने कहा कि नरही पिरहि पंचायत के वार्ड नम्बर 9 में नल जल योजना के विवाद का जल्द निपटारा कर दिया जाएगा. विवादित भूमि को मापी का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details