पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में आज कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ में बीजेपी कार्यालय (BJP Office Patna) में कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जिवेश मिश्रा भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- पटना में 71 किलो दूध से दुग्धाभिषेक कर मनाया गया PM मोदी का 71वां जन्मदिन
'आज हमारे प्रधानमंत्री का जन्मदिन है. आज हम लोग बीजेपी कार्यालय में दीप जलाकर उनकी दीर्घायु होने की कामना करते हैं. राष्ट्र निर्माण को लेकर जो काम उन्होंने किया है निश्चित तौर पर उससे देश आगे बढ़ा है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि आज पीएम के जन्मदिन पर बिहार में 30 लाख लोगों को टीका देना है. शाम तक 25 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है.'-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री