पटना: आज होली है. लालू प्रसाद यादव की होली बीते साल की तरह इस साल भी जेल में ही मन रही है. बिहार में सियासी होली की चर्चा हो और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता. एक जमाना था, जब लालू यादव के सरकारी आवास पर होली का रंग जमता था. आम हो या खास, सबके कपड़े फटे दिखते थे. फटे कुर्ते में लालू भी रंगों से सराबोर नजर आते थे.
लालू की होली जेल में ही मनी
लालू यादव खुद होली को लेकर कितने संजीदा रहते थे, इसे जानने के लिए कुछ सालों पहले का एक वाकया याद कीजिए. चारा घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने जज से कहा था- 'हुजूर, होली नजदीक है, फैसला जल्द कर दीजिए ना.' लेकिन फैसले से लालू को राहत नहीं मिली. लालू की होली जेल में ही मनी.