बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फ्लैशबैक: ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली - पटना

लालू यादव खुद होली को लेकर कितने संजीदा रहते थे, इसे जानने के लिए कुछ सालों पहले का एक वाकया याद कीजिए. चारा घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान उन्‍होंने जज से कहा था- 'हुजूर, होली नजदीक है, फैसला जल्द कर दीजिए ना.' लेकिन फैसले से लालू को राहत नहीं मिली. लालू की होली जेल में ही मनी.

लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली
लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली

By

Published : Mar 10, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 3:19 PM IST

पटना: आज होली है. लालू प्रसाद यादव की होली बीते साल की तरह इस साल भी जेल में ही मन रही है. बिहार में सियासी होली की चर्चा हो और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता. एक जमाना था, जब लालू यादव के सरकारी आवास पर होली का रंग जमता था. आम हो या खास, सबके कपड़े फटे दिखते थे. फटे कुर्ते में लालू भी रंगों से सराबोर नजर आते थे.

लालू की होली जेल में ही मनी
लालू यादव खुद होली को लेकर कितने संजीदा रहते थे, इसे जानने के लिए कुछ सालों पहले का एक वाकया याद कीजिए. चारा घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान उन्‍होंने जज से कहा था- 'हुजूर, होली नजदीक है, फैसला जल्द कर दीजिए ना.' लेकिन फैसले से लालू को राहत नहीं मिली. लालू की होली जेल में ही मनी.

ईटीवी भारत की खास पेशकस

जब राबड़ी देवी भी देतीं थीं हुड़दंगियों का साथ
लालू आवास की कुर्ता फाड़ होली को आरजेडी नेता और कार्यकर्ता आज भी याद करते हैं. उस दौरान लालू खुद दरवाजे पर ढोल-मंजीरा लेकर गाने बैठ जाते थे. नेता-कार्यकर्ता उनका साथ देते थे. सब अपने-अपने राग में फाग गाते थे और राबड़ी देवी भी सबका साथ देती थीं.

कुछ ऐसी थी फनकारी

यादों में ही शेष है लालू की स्पेशल होली
आज चारा घोटाला में सजा पाकर लालू रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं. बीमार होने के कारण वे रांची के रिम्‍स में भर्ती हैं. ऐसे में बीते दिनों की लालू की होली यादों में ही शेष है.

Last Updated : Mar 10, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details