बिहार

bihar

ETV Bharat / state

करोड़ों लोगों की दुआएं हैं लालू प्रसाद के साथ, जल्द स्वस्थ होकर आएंगे बिहार: तेजस्वी - बिहार समाचार

संसद भवन पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कोरोना वैक्सीन ली. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके साथ करोड़ों लोगों की दुआएं हैं. पढ़ें पूरी खबर...

tejasvi
tejasvi

By

Published : Jul 29, 2021, 10:30 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 10:59 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद( RJD Supremo Lalu Prasad Yadav ) गुरुवार को वैक्सीन ( Corona Vaccine ) की पहली डोज ली. इसके लिए वे संसद गए थे. उन्होंने कहा कि यह अच्छे संकेत हैं लेकिन डॉक्टर के दिशा निर्देश पर ही आगे फैसला लिया जाएगा. तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने कहा कि लगातार स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और करोड़ों लोगों की दुआएं हैं तो जरूर स्वस्थ होंगे और जल्द बिहार भी आएंगे.

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव लगातार दिल्ली में है और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. डॉक्टरों की देखरेख में इलाज भी चल रहा है. ऐसे में बिहार आने की चर्चा भी लगातार हो रही है. पिछले कुछ समय से राजनीति में भी सक्रिय दिख रहे हैं और बिहार की राजनीति पर दिल्ली से ही नजर बनाए हुए हैं. बिहार के नेता भी लगातार लालू से दिल्ली में जाकर मुलाकात भी कर रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: दिल्ली में लालू यादव से मिले शरद पवार, रामगोपाल यादव और अखिलेश सिंह, वर्तमान राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा

गौरतलब है कि नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुएआरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. मेरी तबीयत में सुधार हो रहा है. एक महीने में पटना जाऊंगा. इस दौरान लालू ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.

लालू यादव ने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में देश पीछे चला गया है. हर चीज में देश पिछड़ रहा है. देश को पटरी पर लाने में समय लगेगा. विकास ठप हो गया है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायकों की पिटाई को लेकर लालू यादव ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ था. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के मौजूदा मानसून सत्र में तेजस्वी इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहे हैं. वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

लालू प्रसाद ने कहा, "नेता नहीं बनाए जा सकते. अगर उनमें प्रतिभा है, तो वे तेजस्वी की तरह अपने आप नेता बन जाएंगे. तेजस्वी यादव ने विधायकों की पिटाई के लिए कथित रूप से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, यह न्यायसंगत है. देश के लोगों ने देखा है कि कैसे पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ बर्बरता की."

ये भी पढ़ें: लालू यादव की RJD कार्यकर्ताओं से अपील- 'सरकार जालिम, महंगाई का मुखर होकर करें विरोध'

जाति आधारित जनगणना पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद (Lalu Yadav on Caste Census) ने कहा कि उन्होंने जीवन भर उस मोर्चे पर संघर्ष किया है. "यह समय की आवश्यकता है और राज्यों और केंद्र की संबंधित सरकारों को अपनी-अपनी क्षमताओं में पहल करनी चाहिए."

उन्होंने उनसे मिलने के लिए पार्टी के अन्य नेताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, मुझे बेहद खुशी है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह, सपा नेता राम गोपाल यादव जैसे नेता मेरे पास आए और मुझसे मिले. हमारे पुराने दोस्तों को देखना मेरे लिए बेहद अच्छा और संतोषजनक अनुभव है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details