रांची/पटना: रिम्स के पेइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव की चिंता बढ़ती जा रही है. थोड़ी ही देर में डोरंडा कोषागार (Doranda Fodder Scam) से अवैध निकासी मामले को लेकर रांची सीबीआई कोर्ट (Ranchi CBI Court) में सजा के बिंदु पर सुनवाई होनी है, जिसमें लालू यादव की सजा पर फैसला सुनाया जाएगा. इसको लेकर पेइंग वार्ड में सारी तैयारियां कर ली गई है. लालू यादव के समर्थक धीरे-धीरे पेइंग वार्ड के बाहर जमा हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें -लालू यादव के पैतृक गांव के मंदिर में हो रही पूजा अर्चना, कम से कम सजा मिलने की हो रही कामना
लालू यादव के चिकित्सक डॉ. विद्यापति ने बताया कि सजा के मामले में सुनवाई से पहले लालू यादव का ब्लड प्रेशर और शुगर दोनों कहीं ना कहीं फ्लकचुएट हो रहे हैं. जिसको लेकर डॉक्टरों की टीम लालू यादव के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टरों ने कहा कि कोर्ट की सुनवाई के बाद एक बार और लालू यादव की जांच की जाएगी. उसके बाद ही बताया जा सकता है कि लालू यादव के स्वास्थ्य में कितना सुधार है.